गुरु सुदर्शन गौधाम
गौशाला की आधारशिला
पूज्य गुरु भगवन्तों के आशीर्वाद तथा अनेक जैन संतों की पावन जन्मभूमि बुटाना में जैन सेवा समिति (रजि.) बुटाना का जन कल्याण के विभिन्न कार्यों के लिए निर्माण किया गया इस कड़ी में ही गुरु सुदर्शन गौधाम बुटाना का निर्माण कार्य सन् 2024 के चातुर्मासिक प्रवास में आरंभ किया गया। इस गौशाला का निर्माण पाँच एकड़ भूमि पर अत्याधुनिक तरीके से किया जा रहा है।
इस गौशाला के माध्यम से भगवान महावीर स्वामी जी के अहिंसा के संदेश को मूक प्राणियों की रक्षा, सेवा करके साकार करने का प्रयत्न किया जा रहा है।
इस गौशाला के अंतर्गत छायादार शैड निर्माण, घूमने-फिरने के लिए प्रति पशु न्यूनतम स्थान को शामिल करना, रोगग्रस्त मूक प्राणियों का ईलाज, रोगी पशुओं को अलग रखना, विभिन्न प्रकार के संतुलित चारे की व्यवस्था (नवजात, रोगी, गर्भवती, अनुपयोगी), टीकाकरण सहित पशुओं की चिकित्सा एवं देखभाल, पशुओं की स्वच्छता और गौशाला में सफाई बनाये रखना तथा अपशिष्ट का निपटान, अति आधुनिक पशु-पक्षी हॉस्पिटल निर्माण, बीमार एवं घायल पशु-पक्षियों का उपचार, आपातकालीन तैयारी तथा प्रबंधन/देखभाल, गौशाला कर्मियों के लिए आवास, भण्डार एवं व्यसन-मुक्ति का प्रचार करने में आप सहयोगी बन सकते हैं।
गौशाला के लिए दान देने हेतु एक विनम्र अनुरोध :
“गौमाता हमारी संस्कृति, धर्म और प्रकृति की अमूल्य धरोहर हैं। उनके संरक्षण और सेवा में किया गया योगदान न केवल पुण्य का कार्य है, बल्कि यह हमारी आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण और स्वस्थ जीवन का उपहार है। गौशाला को दिया गया आपका दान इन पवित्र प्राणियों को भोजन, आश्रय और देखभाल प्रदान करने में सहायक होगा। गौ सेवा ही सच्ची सेवा है। आइए, इसमें अपना योगदान दें और पुण्य के भागी बनें।’”
यह एक ऐसा पुण्य कार्य है, जो न केवल वर्तमान में, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी आदर्श स्थापित करेगा।
आपका योगदान उनकी रक्षा और सेवा के लिए बड़ा सहारा बनेगा। आइए, गौशाला के इस पवित्र कार्य में अपना हाथ बढ़ाएं और जीवन को धन्य बनाएं। आपका छोटा सा योगदान उनके लिए एक बड़ा सहारा बन सकता है।



गुरु सुदर्शन गौधाम (रजि.) बुटाना, जिला सोनीपत, हरियाणा
इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ाने के लिए समूचे भारतवर्ष से जैन श्रावकों को ट्रस्टी बनाया जाएगा। आप सभी बंधुओं से सादर सविनय अनुरोध हैं कि समाज के इस पावन पवित्र सेवा कार्य में बढ़-चढ़ कर योगदान दें। गौवंश की सेवा सबसे बड़ा धर्म और हमारा सबसे पहला कर्त्तव्य होना चाहिए। ट्रस्टी बनने हेतु तथा अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने हेतु सम्पर्क करें। विवाह, जन्मदिन, सालगिरह एवं अन्य किसी विशेष अवसर पर गौधाम में दान अवश्य करें और पुण्य के भागीदार बने |

सदस्य / ट्रस्टी सहयोग राशि 1,01,100/-

कमरा निर्माण सहयोग
राशि 2,51,000/- (10 कमरे)

हॉल निर्माण सहयोग
राशि 5,00,000/- (3 हॉल)

शेड निर्माण सहयोग
राशि 11,00,000/- (6 शैड)
सम्पर्क सूत्र
बिजेन्द्र जैन
9311123584
रामनिवास जैन
9302330501
गौरव जैन
9254152004
नरेश कुमार जैन
9416232305